रूसी टैंक ने ली मां-बेटी की जान

author-image
Harmeet
New Update
रूसी टैंक ने ली मां-बेटी की जान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 18 दिन हो गई। यूक्रेन में पिछले कई दिनों से जारी युद्ध की वजह से हालात धीरे-धीरे और खराब होते जा रहे हैं। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को रूसी सैनिक लगातार निशाना बना रहे हैं और बम के गोले, मिसाइलें दाग जा रही हैं। देश की राजधानी कीव के पास भी रूसी सैनिकों का जमावड़ा है और रूसी सैनिकों ने कीव को तीन तरफ से घेर लिया है। इस बीच यूक्रेन में एक महिला को रूसी टैंकों से उड़ा दिया ।

सूत्रों के मुताबिक यूक्रेनी अपनी बीमार मां के लिए दवा लाने के लिए निकली एक महिला को रूसी सैनिकों ने बम से हमला किया, जिससे वेलेरिया मक्सेत्स्का नाम की महिला और उसकी मां की जान चली गई। बात है कि यूक्रेन की एक महिला जो अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने के लिए कीव में अपने घर से निकली तभी एक टैंक ने कथित तौर पर उन पर गोले बरसा दिए।