पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की तैयारी के बीच होली को लेकर तैयारी अब शुरू हो गई है। बाजारों में रंग, पिचकारी समेत कपड़ों से दुकानें सजनी लगी हैं। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़े मामलों की वजह से लोग चाह कर भी होली की मस्ती नहीं कर पाए थे। हालांकि इस बार लोग दोगुने उल्लास के साथ इसे मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। बराकर बाजार में बढ़ रही चहल-पहल से अब दुकानों भी रौनक बढ़ रही है। होली 19 मार्च को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर बराकर बाजार की रंगत बदलनी शुरू हो गई है। होली के चटख रंग में का बराकर बाजार रंग गया है। दो साल बाद हर तरफ होली त्योहार का धूम है।
पश्चिम बंगाल के बाजार में भी इन दिनों रौनक बढ़ गई है। कोई रंग-गुलाल खरीदने में मशगुल हैं तो कोई गुजिया। बराकर बाजार रंग गुलाल से पटा है। लेकिन इस साल जमकर होली की खरीदारी चल रही है। व्यापारियों के चेहरे पर सुकून है तो ग्राहक भी महंगाई की मार को दरकिरान करते हुए खरीदारी में जुटे है। इस होली कई तरह की पिचकारी बाजार में धूम मचा रही है। जिसमें डबल धार वाली पिचकारी, मूविंग गन वाली पिचकारी, रंगों वाले पटाखे, पानी की जगह गुलाल उड़ाने वाले पिचकारी शामिल है। बच्चों को खासकर थ्री डी बार्बी डॉल पिचकारी, स्पाइडर मैन पिचकारी, बटर फ्लाई पिचकारी का खासा क्रेज है। पिंक डॉली पंप को खासतौर पर लोग पसंद कर रहे है। यह पिचकारी म्यूजिकल है। पानी के साथ होली का गाना भी इसमें बजता है।