राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, चित्तरंजन: बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भारतीय रेल नए रेलवे लाइनों आदि के निर्माण के साथ-साथ ढांचागत विकास को भी बढ़ा रही है। बुधवार ए.एम. चौधरी, रेलवे संरक्षा के आयुक्त (सीआरएस)/पूर्वी सर्किल और परमानंद शर्मा, डीआरएम/ आसनसोल ने आर. ए. चौधरी सीपीडी/ आरई सुर पूर्व रेलवे, प्रधान कार्यालय, कोलकाता से एस. सिंघल/ सीईडीई, पूर्व रेलवे एवं आसनसोल मंडल के अधिकारियों के साथ देवघर एवं दुमका सेक्शन के बीच नवनिर्मित विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
सीआरएस ने ट्रैक से आरओबी की उंचाई, ट्रैक और प्लेटफार्म छोर से क्लियरेंस, एसएस तथा एसपी के अर्थिंग का भी निरीक्षण किया। सीआरएस द्वारा दुमका से देवघर तक शॉर्ट सर्किट जांच तथा स्पीड ट्रायल का भी निरीक्षण किया गया।