94 छात्रों को मार्कशीट नही मिलने पर स्कूल के समीप प्रदर्शन

author-image
New Update
94 छात्रों को मार्कशीट नही मिलने पर स्कूल के समीप प्रदर्शन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम प्रकाशित होने के बाद हर स्कूल के तरह सालानपुर प्रखंड के अछरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट में परीक्षा परिणाम लेने स्कूल में छात्रों पहुंचे लेकिन इंस्टीट्यूट में मार्कशीट देने समय बिल्कुल अलग तस्वीर देखने को मिली । इंस्टीट्यूट के कुल 256 परीक्षार्थी मे से 94 छात्र छात्राओं को कोई मार्कशीट नहीं मिला। और इंस्टीट्यूट को ना कोई जानकारी है कि वे फेल है या पास। जिसके कारण स्कूल के सामने सभी छात्रों नो स्कूल प्रधान शिक्षक के सामने प्रदर्शन करने लगे , जिसमे कई छात्र के अभिभाबक भी शामिल थे। इस दौरान कुछ अभिभावकों का कहना है कि संभवत: स्कूल से 94 छात्रों की जानकारी बोर्ड को नहीं भेजी होगी , इसलिए उन्होंने कोई परिणाम ऑनलाइन नहीं दिखाया। बाकी 162 छात्र के मार्कसीट आए परन्तु 94 छात्रों की मार्कशीट नहीं आई , जिसके विरोध में छात्रों संग अभिभावकों ने चिल्लाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक से पूछा कि उनकी मार्कशीट क्यों नहीं आई । घटना की सूचना पा कर पहुँचे रूपनारायणपुर फाड़ी एंव पहाड़गोरा पुलिस ने छात्रों को समझाया । इस विषय पर स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिल दत्ता ने कहा कि वह माता-पिता और छात्र के साथ वे भी इस विषय को लेकर चिंतित हैं । उन्होंने कहा कि क्या हुआ था यह जानने के लिए वह शनिवार उच्च माध्यमिक कार्यालय जाएंगे। स्कूल प्रबंधन समिति से गौरंगा तिवारी ने इस संबंध में कहा कि स्कूल किसी भी छात्र को मार्कशीट क्यों नहीं देगा, उनकी मार्कशीट किसी असुविधा के कारण नहीं आई होंगे। सभी को मार्कशीट दिए जाएंगे। आश्वासन पा कर सभी छात्र आश्वस्त होकर अपने घर वापस चले गए।