स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मुनाड में आज (रविवार 25 जुलाई) की सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुनाड में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उसकी तलाशी जारी है और आस-पास अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि मामले में अधिक अपडेट के लिए फिलहाल इतंजार है।