स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2528 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 4 हजार 05 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 149 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के आंकड़े में आज केरल के 123 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं।