होली के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

author-image
Harmeet
New Update
होली के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अलीगढ़ में होली त्योहार व शब-ए-बरात को लेकर शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व जुलूसों को लेकर शुक्रवार को भारी वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किए है और नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और आवागमन में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

सूत्रों के मुताबिक एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम ने कहा है कि सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में शाम सात बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक यातायात का डायवर्जन किया जाएगा और भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि रात में शब -ए- बरात पर नगर की विभिन्न मस्जिदों में धार्मिक तकरीर, मिलाद आदि का आयोजन होगा। आयोजनों को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया गया है।