स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पिछले सितंबर में बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, केंद्र में मंत्रिपद से हटाए जाने के कुछ ही दिन बाद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ दी थी। हालांकि बाबुल सुप्रियो ने ऐलान किया था कि वह राजनीति से संन्यास लेंगे, लेकिन बाद में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के आमंत्रण पर वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।
दल बदलने को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने वाले सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला नफरत और विभाजनकारी राजनीति (बीजेपी में) किए जाने के कारण लिया था। मैं इस तरह की राजनीति से और जुड़ा नहीं रह सकता था। उन्होंने कहा, आसनसोल के लोग जानते हैं कि मैंने कभी भी बंगाल में सांप्रदायिक और संकीर्ण मानसिकता वाली 70:30 या 80:20 जैसी राजनीति का सहारा नहीं लिया और ना ही कभी ऐसा करूंगा।