तेजी से बढ़ रहा है चीन में ओमिक्रॉन का कहर

author-image
Harmeet
New Update
तेजी से बढ़ रहा है चीन में ओमिक्रॉन का कहर

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: चीन में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं. संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है। चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं। चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कड़ी पाबंदी लगाई है, जिसके चलते कई लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र प्रभावित हुए हैं। चीन हाल के हफ्तों में कोविड के मामले में सर्वाधिक वृद्धि का सामना कर रहा है, जबकि बाकी दुनिया में मामलों में अत्यधिक कमी दर्ज की गई है।