गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम

author-image
Harmeet
New Update
गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: योगी आदित्यनाथ शनिवार को होली के मौके पर गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभा यात्रा में शामिल होते हुए कहा कि पहली बार गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रवाद की मुहर लगी है और सभी सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने सुशासन को चुना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता और भाजपा के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से होली के जोश से सरोबार हैं। 2 साल में पहली बार होली पर कोरोना नियंत्रण में है और मुझे इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार की परंपरा हमें अतीत से जोड़ती है।