हिजाब बैन पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी

author-image
New Update
हिजाब बैन पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी 15 मार्च को हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली है। खबर है कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडियो सामने आया था। वकील उमापति एस ने आरोप लगाया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक वीडियो संदेश मिला। जिसमें मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी को "हत्या की धमकी" दी गई थी। कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों में हिजाब विवाद का मुद्दा बन गया था। जिसके बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हिजाब कोई जरूरी धार्मिक प्रथा नहीं है। वकील ने कहा की, "मैं वीडियो और को देखकर चौंक गया था। इसलिए मैंने तुरंत रजिस्ट्रार से संपर्क किया। "रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में, वकील ने कहा, "मुझे अपने संपर्कों से सुबह 9:45 बजे व्हाट्सएप वीडियो संदेश मिला, जो कि तमिल भाषा में है।