स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूसी सैनिकों ने उत्तरी यूक्रेन में सुमीखिंप्रोम केमिकल प्लांट पर भीषण गोलाबारी की है, जिसके बाद उससे अमोनिया गैस लीक होना शुरू हो गई है। सूमी सैन्य प्रशासन के प्रमुख दिमित्रो ज्यवित्स्की ने इस बात की जानकारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि 21 मार्च को 04:30 बजे रिसाव शुरू हुआ है और प्रभावित क्षेत्र का दायरा करीब 5 किलोमीटर तक है। अमोनिया एक रंगहीन जहरीली विस्फोटक गैस होती है, जिससे तीखी गंध आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका का ऐसा मानना है कि रूस यूक्रेन में एक फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन चलाने की कोशिश में है और उसने यूक्रेन में रासायनिक या बैक्टीरियोलॉजिकल हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है, ताकि यूक्रेनी पक्ष और पश्चिमी देशों को उसके लिए दोषी ठहरा सके।