स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 इस समय न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 28 में से 22 लीग मैच खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ लीग फेज के अहम मुकाबले बचे हैं और इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच बचे है। इस बीच आईसीसी ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। आईसीसी ने इस बात का ऐलान किया हे कि अब वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के बाकी बचे 6 में से 3 लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैच में 100 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिलेगी। अभी तक वुमेंस वर्ल्ड कप में सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिल रही थी, पर अब न्यूजीलैंड में अगले दर्शकों के जमा होने पर पाबंदी हटा दी गई है।