पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर कुल्टी विधानसभा के चिनाकुड़ी मे टीएमसी का कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। टीएमसी द्वारा आयोजित कर्मी सम्मेलन चिनाकुड़ी के पैकेज प्लांट मे आयोजित किया गया। इस दौरान मंच पर आसनसोल संसदीय क्षेत्र के टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के सचिव वी शिवदासन दासु, टीएमसी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, टीएमसी के राज्य कमिटि के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी मौजूद थे। सबसे पहले संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को आदमकद माला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत करते फूलो का गुलदस्ता देकर तथा दुपट्टा भेट कर उन्हें मंच पर बैठाया गया। इस अवसर पर कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या मे टीएमसी महिला पुरूष समर्थको के साथ टीएमसी के पार्षद एवंनेता गण उपस्थित थे। उपस्थित टीएमसी समर्थको को संबोधित करते हुए राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनता को छलने का कार्य किया है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। रसोई गैस की कीमतों मे भारी बढ़ोतरी हुई है। जिसका बोझ आम आदमी के कंधों पर आया है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। दिन प्रतिदिन बैंक का ब्याज घटते जा रहा है।रिटायरमेंट होने के बाद लोग इन्ही पैसे से अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन बैंक का ब्याज कम होने के कारण अब उस पर भी आफत आ गई है।उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील किया। वही आसनसोल संसदीय क्षेत्र के टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैं काफी समय से ममता दीदी का बहुत बड़ा समर्थक रहा हूं। लेकिन दीदी ने अपनी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यहां से चुनाव लड़ने के लिए मेरे नाम की घोषणा कर दी तथा उसके कुछ समय बाद ही दीदी का फोन आया ओर उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता तुम्हारे परिवार जैसी है वहा से जीतकर लोगो की समस्याओं का समाधान करो तब जाकर मै यहां अपने लोगो के बीच आया हूं। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया कि यहाँ की हर एक समस्या का निवारण अपने स्तर पर करूंगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने पक्ष मे वोट देकर दीदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान भी किया। इसके बाद अन्य वक्ताओं ने भी मंच से अपने अपने बिचार को प्रगट किया। सभा मे भारी संख्या मे तृणमूल समर्थक व नेतागण उपस्थित थे।