स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अब दवाओं पर भी महंगाई का साया पड़ गया है। अप्रैल से 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं के दाम में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। इनमें बुखार, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल हैं। अगले महीने से से पेनकिलर और एंटी बायोटिक जैसे पैरासिटामॉल फिनाइटोइन सोडियम, मेट्रोनिडाजोल जैसी जरूरी दवाएं महंगी मिलने लगेंगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने शेड्यूल ड्रग्स की कीमतों में वृद्धि को हरी झंडी दिखा दी है। नैशनल फार्मा प्राइसिंग अथॉरिटी के मुताबिक, इन दवाओं के दाम थोक महंगाई दर के आधार पर की गई है।