अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के गेहूं की मांग

author-image
New Update
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के गेहूं की मांग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस-यूक्रेन जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के गेहूं की मांग बढ़ गई है। इन दोनों देशों से अब तक गेहूं आयात करने वाले करीब 30 देश जल्द ही भारत से गेहूं ले सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने अपने स्तर पर योजना बनानी शुरू कर दी है। दरअसल, भारत गेहूं निर्यात के मामले में रूस और यूक्रेन की जगह लेना चाहता है। इसलिए केंद्र सरकार ऐसे देशों के साथ करार के जरिए या निजी व्यापारिक माध्यमों से गेहूं निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।