New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना अंतर्गत पहाड़गोड़ा गांव के ग्रामीणों ने आज अवैध कोयले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पहाड़गोड़ा गाँव के समीप बिना किसी वैध ईसीएल कागजात के अवैध कोयले की धुलाई कर रहे 6 डंपरों को रोक दिया। इस मामले को लेकर घण्टो झमेला तूल धरता रहा। इस पूरे मामले में ईसीएल सुरक्षा अधिकारी एंव ग्रामीण आमने सामने बने रहे, बाद में पुलिस ने सभी अवैध कोयला लदे डंपरों को जब्त कर मामले को शान्त किया। इस घटना के विषय में बताया जा रहा है कि आज ईसीएल के इटापारा ओसीपी से 6 डंपर कोयला लाद बनजेमिहरी रेलवे साइडिंग की ओर रवाना हुए, रास्ते मे पहाड़गोड़ा के पास ग्रामीणों ने सुबह डंपरों को रोक कोयले की चालान की मांग की, तभी डंपर चालक फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डंपर में बिना किसी चालान एंव बिना वजन किए ओवरलोड अवैध कोयला लदा था। मामले की जानकारी पा कर पहुँचे ईसीएल सुरक्षा अधिकारी एंव इटापारा ओसीपी प्रबंधन ने ग्रामीणों से बात कर मामले को लीपापोती का प्रयाश किया, लेकिन मामला बढ़ते देख ईसीएल सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से मामले के खिलाफ सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया।
वही पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल सुरक्षा अधिकारी के छाया में कोयले की अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है और बिना किसी की वैध कागजात एंव वजन किए ओवरलोड डंपरों को ईसीएल ओसीपी इटापारा कोलयारी से इलाके के बिभिन्न ईटा भाटा एंव कोयला भाटा में खपत किया जा रहा है। जिसमें ईसीएल प्रशासन समेत खनन ठीकेदारों की हाथ होने की आशंका जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला माफिया कुछ ताकतवर लोगों के छत्रछाया में दिनदहाड़े अवैध कोयला तस्करी कर रहे है, जिसमें ईसीएल और सीआईएसएफ सुरक्षा के कुछ अधिकारियों की मिली भगत हो सकती है। वही मामले में नाम ना बताने के ऐवज में कई लोगो ने बताया कि अवैध कोयले का व्यापार सालानपुर ईसीएल सुरक्षा अधिकारी दिलीप प्रशाद के सहियोग से चल रहा था और दिलीप प्रशाद की संरक्षण में ही इटापारा कोलयारी से एमपीएल कोयला ट्रांसपोर्ट में भी धांधली की बात सामने आ रही है। जहाँ एमपीएल के नाम पर ईटापारा ओसीपी से कोयला को अवैध रूप से कोयला माफियाओं द्वरा खपत किया जा रहा था।
police
dumpers
valid ECL papers
Pahargoda Village
salanpur
overload
ECL security officer
illegal coal
Dilip Prasad
coal mafia