बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर 'ड्राइव माय कार' को
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की मूवी Drive My Car को ऑस्कर मिला। ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नामांकन मिला था।