पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार के नीतियों के विरुद्ध विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए बंद का बराकर बाजार में कोई असर नहीं पड़ा। बराकर स्टेशन रोड, कल्यानेश्वरी रोड तथा बेगुनिया की सभी दुकानें खुली रही। लोगो का आवागमन भी सामान्य दिनों के तरह ही रहा। बाजार मे सब्जी दुकानदार, गल्ला दुकानदार, पान गुमटी, चाय दुकान सहित गल्ला मंडी के थोक एवं खुदरा विक्रेता की दुकाने खुली रही। बराकर बसस्टैंड से बड़ी तथा मिनी बस भी अपने स्थानों को गई। इलाके मे ऑटो, टोटो तथा सभी मालवाहक गाड़ी आवागमन करती देखी गई। बराकर के बेगुनिया बीसीसीएल की बंगाल में एकमात्र कोलियरी दामागोड़िया में पिछले ढेड़ सोलों से उत्पादन ठप होने के कारण बंद का असर नहीं पड़ा। वही सेल के अधीन रामनगर कोलियरी में भी पिछले कई माह से उत्पादन ठप है। कोलयरी के कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि कोलियरी में कर्यरत 90 प्रतिशत सरकारी मजदूरों ने हाजिरी बनाया।