11000 बोल्ट करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत

author-image
New Update
11000 बोल्ट करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जमुड़ीया थाना क्षेत्र में पड़ने वाली निघा राष्ट्रीय राजमार्ग दो सर्विस रोड पर प्रत्येक दिन एक ट्रक सब्जी लेकर निघा राष्ट्रीय राजमार्ग दो सर्विस रोड आती है, उस दरमियां सब्जी का हेरा फेरी भी किया जाता है। बीते कल यानी सोमवार को पानी मारने के दरमियां ट्रक के खलासी को 11000 बोल्ट करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद घटनास्थल पर श्रीपुर फाड़ी के पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है।