स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के वायरल वीडियो में विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने पांडवेश्वर विधायक के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर सात दिनों की रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया कि पांडवेश्वर विधायक सात दिनों तक उपचुनाव को लेकर कोई जनसभा, जुलूस, रैली, रोडशो, इंटरव्यू, सार्वजनिक बयान या मीडिया में बयान नहीं दे पायेंगे। वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया।