स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलंपिक्स में शूटिंग के पुरुष स्कीट इवेंट से भारत के मैराज अहमद खान और अंगद बाजवा क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए। भारत के लिए लगातार तीसरे दिन शूटिंग से अच्छी खबर नहीं आई और एक बार फिर मेडल की उम्मीदें टूट गई।
25 और 26 जुलाई को हुए स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड में 30 शूटर्स ने हिस्सा लिया और उसमें से टॉप 6 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। अंगद बाजवा ने पांच राउंड में 24, 25, 24, 23, 24 के स्कोर के साथ 120 अंक हासिल किये और 18वें स्थान पर रहे। पहले दिन के बाद अंगद के 73 अंक थे और उनके टॉप 6 में आने की उम्मीदें थी, लेकिन दूसरे दिन वह सिर्फ 47 अंक ही ले सके।
दूसरी तरफ मैराज अहमद खान ने पांच राउंड में 25, 24, 22, 23, 23 के स्कोर के साथ सिर्फ 117 अंक हासिल किये और 25वें स्थान पर रहे। टॉप 8 में फ्रांस के एरिक डेलाउने (124+6), इटली के तमारो कसान्द्रो (124+5), फ़िनलैंड के ईटू कैलीओईनेन (123), यूएसए के विन्सेंट हैनकॉक (122+8), कुवैत के अब्दुल्लाह अलरशीदी (122+7) और डेनमार्क के जेस्पर हैंसन (122+5+8+20) ने क्वालीफाई किया।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत को महिला 10 मी एयर राइफल, पुरुष 10 मी एयर पिस्टल, महिला 10 मी एयर पिस्टल और 10 मी एयर राइफल इवेंट में भी निराशा ही हाथ लगी थी।