ईसीएल मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
ईसीएल मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले विद्युत एवं मैकेनिकल प्रवेक्षकों को आवश्यकतानुसार नियुक्ति एवं प्रोमोशन आदि की मांग पर बुधवार को ईसीएल मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर एसोसिएशन के ऑल इंडिया महासचिव सुरेंद्र सिंह, महासचिव किशोर सिंह, रंजीत झा, हरिहर कर्मकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 8 सूत्री मांगों को लेकर हम लोग यहां ईसीएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। इनका करियर ग्रोथ, समय पर पदोन्नति, मेन पावर बजट सहित अन्य मांगे हैं। इन्होंने कंपनी में पिरामिड सिस्टम को खत्म करने की मांग की।