स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चार परियोजनाओं से अफगानिस्तान में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और जीविकोपार्जन के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों की ओर से काम किया जाना था। लेकिन अफगानिस्तान में लड़कियों के सेकेंड्री स्कूल जाने पर तालिबान के प्रतिबंध लगाते ही विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के 60 करोड़ डालर की चार परियोजनाओं पर फिलहाल रोक लगा दी है। एक मार्च को ही विश्व बैंक ने एआरटीएफ फंड को एक अरब डालर से अधिक की रकम इन परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल करने को मंजूरी दी थी लेकिन विगत शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन समेत दस देशों ने तालिबान के इस धोखे की कड़ी निंदा की थी।