डुबुडीह चेक पोस्ट पर पुलिस ने किया लाखो रुपये जब्त

author-image
New Update
डुबुडीह चेक पोस्ट पर पुलिस ने किया लाखो रुपये जब्त

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, आसनसोल: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले बंगाल-झारखंड सीमा पर पुलिस नाका चेकिंग के दौरान एक बिहार नंबर की चार पाहिया वाहन से नौ लाख रुपए नकद बरामद किया गया है। कुल्टी थाना के पुलिस संग चुनाव आयोग की एसएसटी टीम की संयुक्त यात्री वाहन चैकिंग के दौरान आरा से दुर्गापुर जा रहे एक बिहार नंबर की बोलेरो वाहन से 9 लाख नकदी रूपये जब्त किया गया। सूत्रों की माने तो 9 लाख रुपयों को बिहार के आरा जिले से दुर्गापुर किसी निजी कारखाने में श्रमिकों को देने के लिये ले जाया जा रहा था। वही पुलिस को नगद रुपये के विषय में सही प्रमाण ना मिलने पर पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया है। रुपयों के मालिक कमलेश कुमार ने कहा कि वर्ष का अंतिम मार्च महीना है इसलिए वे बैंक से पैसे निकाल कर दुर्गापुर कारखाने में पहुँचाने जा रहे थे। मौके पर कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु दत्ता, चौरांगी फाड़ी प्रभारी अलकेश बनर्जी एंव चुनाव आयोग की एसटीटी की टीम मौजूद थी।