ऑफिस में सोने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन मिल रहे 23 हजार रुपये

author-image
Harmeet
New Update
ऑफिस में सोने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन मिल रहे 23 हजार रुपये

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन में मौजूद बैंक और इंवेस्‍टमेंट फर्म अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुला रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे ऑफिस में ही रहें। इस लिए कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर सोना पड़ रहा है। बात है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बजहा से यह कदम उठाना पड़ा है। इन दिनों चीन के प्रमुख शहर शंघाई में लॉकडाउन लगा हुआ है और चीन के इस शहर में ही सिर्फ 1 हजार से ज्‍यादा फाइनेंशियल संस्‍थान हैं साथ ही वहीं शंघाई में चीन का सबसे अहम स्‍टॉक एक्‍सचेंज भी है।

सूत्रों के मुताबिक एक शख्‍स ने बताया कि रात में रुकने के लिए ट्रेडर्स और फंड मैनेजर को 6 हजार से 23 हजार रुपए तक मिल रहे हैं। वहीं, कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों की डेस्‍क के पास ही फोल्डिंग बेड भी लगा दिए हैं और कुछ फर्म कर्मचारियों स्‍लीपिंग बेड, भोजन से लेकर मंजन-साबुन भी उपल्‍ब्‍ध करवा रही है।