जल्द शुरू होगी भारत और नेपाल के बीच ट्रेन सेवा

author-image
Harmeet
New Update
जल्द शुरू होगी भारत और नेपाल के बीच ट्रेन सेवा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत-नेपाल ट्रेन परिचालन का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन पर गतिविधियां बढ़ती जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के प्रधानमंत्री दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस से दो अप्रैल को वर्चुअली रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भारत व नेपाल बीच चलने वाली डीएमयू 140 किमी की रफ्तार से चलेगी। मधुबनी के जयनगर-कुर्था के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन की इंजन 16 सौ एचपी क्षमता की लगायी गई है। करीब एक करोड़ के लागत से तैयार दोनों डीएमयू ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के हिसाब से आधुनिक बनाया गया है। इसकी प्रत्येक बोगी में शौचालय है। ट्रेन के एक रैक में आगे-पीछे दो इंजन हैं। कुल पांच कोच में एक एसी कोच है।

कोकण रेलवे के एसएसई भारत भूषण ने बताया कि एक ट्रेन में 11 सौ से अधिक यात्रियों के सफर करने की क्षमता है। ट्रेन में डीजल भरवाने और वाशिंग के लिए जयनगर में व्यवस्था की गई है। जयनगर से जनकपुर स्टेशन के सफर के लिए नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये (भारतीय 37.50 रुपये), जयनगर से कुर्था तक सफर के लिए नेपाली 70 रुपये (भारतीय 43.75 रुपये) और एसी के लिए 300 नेपाली रुपये (187.50 रुपये भारतीय) लगेगा।