टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों का रोड मार्च हुआ। जामुड़िया थाने के अधिकारी शुकदेव लक्षन के नेतृत्व में जामुड़िया के मंडलपुर और जादूदंगा इलाकों में रूट मार्च निकाला गया। केंद्रीय सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से बात करते हुए उनसे बिना किसी डर के वोट डालने का अनुरोध किया है। मतदान के दिन या उससे पहले केंद्रीय बलों और जामुड़िया पुलिस थाने के सदस्यों ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा, उससे पहले प्रशासन की तरफ से चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रखने के लिए हर प्रकार से तैयारियां की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर 133 कंपनी केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इन सुरक्षाबलों को आसनसोल लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भेजा गया है, जिससे चुनाव से पहले या चुनाव के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और लोग बिना किसी डर और भय के मतदान कर सकें।