पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होने जा रहा है लेकिन शुक्रवार से ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बैलेड पेपर के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। कुल्टी विधानसभा अंतर्गत बराकर के विभिन्न इलाकों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। पिछले कुछ चुनावों से चुनव आयोग के द्वारा दिव्यांगों एवं बुजुर्गों 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा देना शुरू की गई है। बल्कि उन्हें मतदान के लिए मतदान केंद्र तक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है वे लोग अपने घर में ही मतदान कर सकते है चुनाव आयोग के द्वारा ऐसे मतदाताओं का नाम मतदान सूची में दर्ज रहता है। जिसके तहत वे अपने घर में ही मतदान कर सकते हैं। चुनाव कर्मियों की पूरी टीम सुरक्षा के साथ हर उक्त मतदाताओं के घर जाती है एवं मतदाता अपने मतदान देते हैं। शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे से यह मतदान प्रतिक्रिया शुरू हो गई मतदान के दौरान चार केंद्र सुरक्षा बल के जवानो एवं दो राज्य पुलिस के जवानो के साथ चुनाव अधिकारी की टीम दिव्यांग एवं बुजुग मतदाताओं के घर जाकर कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। मतदाताओं ने बैलेट पेपर पर निशान लगाकर पेपर को मोड़ कर रख दिया। जिसके बाद बैलेट पेपर को सील कर एक लिफाफे में भरकर मतदान पेटी में डाल दिया गया।