स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस साल भारत के लोगों को मार्च में रिकॉर्ड लेवल की गर्मी का सामना करना पड़ा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1901 के बाद से सबसे गर्म मार्च महीना रहा। सूत्रों के मुताबिक, देश भर में औसत वर्षा भी बीते महीने औसत से 71% कम हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मार्च में औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।