पश्चिम बर्द्धमान जिले में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक

author-image
New Update
पश्चिम बर्द्धमान जिले में लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्द्धमान जिले में आगामी 12 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आसनसोल सर्किट हाउस में झारखंड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा आरपीएफ के साथ पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार एवं जिला शासकएस अरुण प्रसाद के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी को लेकर जामताड़ा एवं धनबाद जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें दुमका के डीआईजी, आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा, धनबाद एवं जामताड़ा के एसपी, सभी डीएसपी एवं एसचओ शामिल हुए। अधिकारियों कहा कि फिलहाल जिले में 21 नाका प्वाइंट है। चुनाव के पहले सीमा पर किस तरह से चौकसी एवं निगरानी बढ़ाई जायेगी। इसे लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से सीमा पर नगदी, शराब, हथियारों की तस्करी पर विशेष नजर देने पर जोर दिया गया। चुनाव के दिन सीमा पर विशेष चौकसी रहेगी।