राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: आसनसोल, देश मे तेजी से बढ़ रही महंगाई और उस महंगाई को लेकर विरोधी दलों द्वारा की जा रही जगह -जगह प्रदर्शन कब और कैसे किसी का चुनावी हथियार बन जाये यह किसी ने कभी सोंचा भी नही होगा और ना ही किसी ने कभी कल्पना ही की होगी। पर यह हथियार सत्य बनकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा के होने वाले उपचुनाव मे सामने आया है। एक तरफ जहाँ भाजपा की उमीदवार अग्निमित्रा पॉल, तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, सीपीएम उमीदवार पार्थो मुखर्जी अपनी चुनावी सभा व डोर टू डोर कैम्पनिंग कर एक दूसरे के ऊपर जुबानी हमले पर हमले कर रहे है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उमीदवार प्रोसंजीत पोइटुंडी आसनसोल के चुनावी माहौल मे देश मे तेजी से बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी को अपना हथियार बनाकर अपने समर्थकों के साथ ठेला गाड़ी से प्रचार कर रहे है।
प्रसंजीत इस प्रचार के दौरान खुद ठेले को चलाते हुए नजर आ रहे हैं। और उन्होने अपने ठेले पर एक गैस सिलेंडर लोडकर जनता को यह बता रहे हैं। की केंद्र मे मोदी सरकार और राज्य मे ममता सरकार की मिलीभगत से देश के साथ -साथ पश्चिम बंगाल मे भी महंगाई सर चढ़कर बोल रही है। दिन प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल, घरेलु गैस, सहित कई जरुरी सामग्रीयों के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो थमने का नाम नही ले रही है। साथ मे बेरोजगारी भी इस कदर बढ़ी हुई है। की युवा पढ़लिखकर रोजगार के लिए इधर -उधर भटक रहे हैं। उन्होने कहा की केंद्र शासित व राज्य शासित पार्टी दोनों एक दूसरे से मिली हुई है। जिसके कारण देश ही नही राज्य की जनता भी काफी परेशान है। अगर ऐसा ही रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा।