अग्निमित्रा पाल चुनाव प्रचार करने पहुंची रानीगंज

author-image
New Update
अग्निमित्रा पाल चुनाव प्रचार करने पहुंची रानीगंज

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल उपचुनाव को लेकर मौसम के पारे के साथ-साथ सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। सभी दलों की तरफ से उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल प्रचार करने रानीगंज पहुंची रानीगंज के रानी शायर मोड़ से एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें डॉक्टर विजन मुखर्जी दिनेश सोनी शमशेर सिंह राजेश मंडल सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।

 यहां राजेश मंडल ने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल का हार पहना कर स्वागत किया वही रानीगंज के भाजपा कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को मिठाई खिलाई भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकली यह रैली रानी शायर से निकल कर पूरे रानीगंज शहर की परिक्रमा करते हुए रानीगंज के बजरंगी मंदिर होते हुए गुरुद्वारे के रास्ते सोलो आना दुर्गा मंदिर के सामने से गुजरी रैली के दौरान अग्निमित्रा पाल ने हाथ जोड़कर रानीगंज की जनता से आने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खामोश बोलने से ही जनता नहीं पहचाने कि अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ काम करना पड़ता है।

 उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आने वाले चुनाव में उनके अपने घर की बेटी को एक मौका देकर देखें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के राज में आसनसोल सहित पूरे बंगाल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अड़ियल रवैया के कारण आसनसोल की जनता के साथ-साथ पूरे बंगाल की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी परियोजना के लाभ से वंचित रहना पड़ता है।