HBD: इस गाने से बदल गई रेमो डिसूजा की जिंदगी

author-image
New Update
HBD: इस गाने से बदल गई रेमो डिसूजा की जिंदगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रेमो डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर हैं। अपने डांस स्टेप से वह अब तक कई बड़े फिल्मी सितारों को नचा चुके हैं। आपको बता दें कि आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला को रेमो के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है। इस फिल्म में उन्हें डांस करने का मौका मिला। इस गाने के बाद रेमो अहमद खान के असिस्टेंट बन गए। इसके बाद उन्होंने सोनू निगम के एल्बम को भी कोरियोग्राफ किया। इस एल्बम से रेमो का काम लोगों को काफी पसंद आया और उन्हें लगातार प्रोजेक्ट मिलने लगे। संजय दत्त की फिल्म कांटे का आइटम सॉन्ग इश्क समंदर को कोरियोग्राफ करने के बाद वो रातों रात स्टार बन गए थे। इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो लिजेल से शादी की है और इनके दो बच्चे है।