New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आगामी 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उप निर्वाचन की तारीख जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी उम्मीदवार अपनी सारी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में जामुड़िया अखलपुल बृज से बाजे गाजे के साथ रोड शौ के माध्यम से किया चुनाव प्रचार यह प्रचार अखलपुल बृज से शुरू होकर कुआँ मोड़ बड़तला जामुड़िया ग्राम पेट्रोल पंप बाज़ार होते हुए जामुड़िया थाना मोड़ बस स्टेनड में जा कर समाप्त हुआ।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आने वाले 12 अप्रैल के लोकसभा उपचुनाव के दौरान आसनसोल की बेटी अग्निमित्रा पाल को समर्थन करें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सरकार ने पिछले 10 सालों में राज्य का बेड़ा गर्क कर दिया है यहां रोजगार नहीं है युवाओं का भविष्य अंधकार में है ऐसे में अगर आसनसोल को फिर से खड़ा होना है तो अग्निमित्रा पाल की जीत बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की लहर चल रही है ठीक उसी तरह से आसनसोल में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और उन्होंने लोगों से अपील की कि 12 तारीख को एक नंबर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पाल को जीत दिलवाएं।
वहीं भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने कहां की टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल के बारे में कोई जानकारी नहीं है यही वजह है कि वह रामपुरहाट कांड को लेकर खामोश हैं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद ममता बनर्जी ने उनको चुप रहने की ताकीद की है और वह ममता बनर्जी के डर से चुप हैं अग्निमित्रा पाल ने कहा कि जब चुनाव के दौरान कोई भी लालबत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकता लेकिन टीएमसी के गुंडे लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूम रहे हैं इस पर शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं वेरी गुड।
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि शत्रुघ्न सिन्हा को कुछ भी नहीं पता यहां तक कि बांग्ला भाषा का भी उनको ज्ञान नहीं है शायद यही वजह है कि पत्रकारों द्वारा बांग्ला में पूछे गए सवाल के जवाब में वह वेरी गुड बोलकर कन्नी काटने की कोशिश कर रहे थे इस मौके पर सुभेन्दु अधिकारी सुमित्रो खा अजय पोदार लखन गुड़ुई जितेन्द्र तिवारी अग्निमित्रा पाल, संतोष सिंह, प्रमोद पाठक, साल तोड़ विधायक चन्दना बाउरी, निरंजन सिंह मौजूद थे।
bhajpa
Asansol Lok Sabha
jamudia
ELECTION
trinamool
chunav
Bye-Election
chunav prachar
agnimitra pal
tmc
bjp