इन इलाकों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार

author-image
New Update
इन इलाकों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल लोकसभा के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले सभी दलों की तरफ से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा की तरफ से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी इलाके के 245 और 246 नंबर बूथ इलाकों में डोर टू डोर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता दो नंबर चाणक मस्जिद पाड़ा और शिव मंदिर पाड़ा में लोगों के घर-घर गए और उनसे जनसंपर्क स्थापित किया। इन नेताओं ने आने वाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की। आज के इस अभियान के दौरान मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुरमू विशेष रूप से उपस्थित थे। तपसी इलाके के इन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद सांसद जान बाजार इलाके में चले गए और वहां पर उन्होंने अग्निमित्रा पाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि आसनसोल की जनता टीएमसी के भ्रष्टाचार से आजिज आ चुकी है और उन्होंने मन बना लिया है कि तीसरी बार आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीएमसी ने बंगाल को वंचित किया है केंद्र सरकार के पर योजनाओं का लाभ बंगाल के लोगों तक नहीं पहुंचने दिया इससे आसनसोल की जनता बेहद नाराज हैं और 12 अप्रैल को होने वाले मतदान में इसका खामियाजा टीएमसी को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह और अपूर्व हाजरा खुदीराम टूडू सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।