स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पोर्नोग्राफी मामले को लेकर अब राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी के ही चार कर्मचारी भी गवाही देने के लिए तैयार हो गए हैं। इस मामले में तनवीर हाशमी नाम के शख्स ने राज कुंद्रा को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। हालांकि तनवीर हाशमी पर भी आरोप हैं, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर आए हुए हैं। बता दें कि इस केस में क्राइम ब्रांच टीम ने गहना वशिष्ठ समेत 4 लगों को पूछताछ करने के लिए भेजा था, जिसमे तनवीर हाशमी भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक तनवीर हाशमी ने कहा कि मुझे क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मैंने क्राइम ब्रांच को बताया है कि मैं सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी से नहीं जुड़ा हूँ और वह अश्लील फिल्में नहीं बल्कि न्यूड फिल्में बनाते है । में राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सीधे तौर पर राज कुंद्रा की कंपनी के लिए काम नहीं करता था। वहीं वीडियो के बारे में बताते हुए हाशमी ने कहा कि ‘हम 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, तार्किक रूप से देखें तो इसको अश्लील नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हम कह सकते हैं कि यह एक सॉफ्ट एडल्ट फिल्में थी। पुलिस ने इस मामले पर तैयार की गए चार्जशीट पे अरविंद कुमार श्रीवास्तव और यश ठाकुर नाम के दो आरोपियों के नाम भी शामिल किए हैं। लेकिन ताजुब की बात हे की जिन दो लोगों के नाम पुलिस ने दर्ज किए हैं, वह असल में एक ही व्यक्ति है। वहीं यह भी जानकारी मिली है की आसली उस यश ठाकुर की इंदौर में ब्रेन ट्यूमर से 2020 में ही मौत हो चुकी है। यानी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, यश ठाकुर के नाम से काम कर रहे थे। फिलहाल राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच की जांच अभी भी जारी है।