समुद्र में सैन्यभ्यास के दौरान पलटी नाव

author-image
New Update
समुद्र में सैन्यभ्यास के दौरान पलटी नाव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात पाकिस्तान सीमा के पास भुज के कोरी क्रीक में सेना का नियमित अभ्यास चलता रहता है। सेना के 6 जवान जब यहां अभ्यास कर रहे थे, उसी वक्त अचानक समुद्र में एक बड़ी लहर उठी और उनकी नाव पलट गई। हालांकि यहीं पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त लगा रही थी, जिन्होंने सेना के इन जवानों को डूबते हुए देखा तो तुरंत ही उनके पास पहुंची।

जिसमें से एक जवान के पेट में काफी पानी चला गया था। उसे बीएसएफ की स्पीड बोट के जरिए लकीनाला तक पहुंचाया गया। जहां से बीएसएफ ने तुरंत ही एंबुलेंस के जरिए सेना के जवान को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गयी।