टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज टीएमसी के लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा रानीगंज सीताराम भवन पहुंचे। वहाँ मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कल्याण बंधोपाध्याय, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज टाउन ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश यादव और 92 वार्ड की पार्षद श्यामा उपाध्याय सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य आरपी खेतान ने शत्रुघ्न सिन्हा को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया, साथ ही अन्य सभी अतिथियों को भी फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के लोगों से बातचीत के क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी निजी जिंदगी के कुछ आकर्षक घटनाओं के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि जब से वह आसनसोल में आए हैं, विपक्ष द्वारा उनको बाहर का व्यक्ति कहा जा रहा है जबकि उनकी पूरी जिंदगी पटना और कोलकाता से जुड़ी हुई है और अब आसनसोल से भी उनका एक गहरा रिश्ता जुड़ गया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आसनसोल से जीतने के उपरांत वह हमेशा आसनसोल वासियों के साथ ही रहेंगे और हर सुख दुख में आसनसोल वासियों को अपने पास पाएंगे। मारवाड़ी समाज के लोगों ने अपनी कुछ समस्याओं को भी शत्रुघ्न सिन्हा के समक्ष रखा। शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके सभी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि जीतने के बाद वह उनकी सारी समस्याओं को दूर करेंगे।