स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया जहां इन कोरोना वायरस और ओमिक्रोन से निपट ही रही थी वही अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। वायरस के नए वैरिएंट XE ने भारत में भी दस्तक दे दी है। हर कोई इस बात को जानकार एक बार फिर सतर्क हो गया है। जानकारों के मुताबिक इसके संक्रमण का पहला केस बुधवार को मुंबई में दर्ज किया गया है। कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एक मरीज में कोरोना के XE वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई। इस वैरिएंट की शुरुआत युनाइटेड किंगडम से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 230 लोगों की रिपोर्ट सीरो सर्वे के लिए भेजी गई थी। इनमें से 15 लोगों से ज्यादा को अस्पातल में एडमिट कराया गया है.।हालांकि किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन या फिर गहन निगरानी की जरूरत नहीं पड़ी।