राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: फिर से नाका चेकिंग में आठ लाख तीस हजार रुपए पकड़े गए। आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले प्रशासन विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है और इस दौरान आसनसोल जुबली मोड़ पर नाका तलाशी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से यह पैसे बरामद किया। पता चला है कि आसनसोल से जमुरिया जा रहा था यह शख्स, यह पैसा लेकर जमुरिया फैक्ट्री जा रहा था और उचित सबूत होने पर यह पैसा वापस कर दिया जाएगा।