मल्लिकार्जुन खड़गे: महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है

author-image
New Update
मल्लिकार्जुन खड़गे: महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी गुरुवार को कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद आरोप लगाया कि सरकार महंगाई के विषय पर चर्चा कराने से भाग खड़ी हुई, जिस कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठकें अचानक से स्थगित करवा दी गईं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि ‘महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर से अधिक की वृद्धि की गई है और रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए है।