प्लेन के दो टुकड़े, देख वीडियो

author-image
New Update
प्लेन के दो टुकड़े, देख वीडियो

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य अमेरिका में मौजूद कोस्टा रिका देश में गुरुवार को आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एक कार्गो हवाई विमान के टुकड़े हो गए। ये दुर्घटना जुआन संतामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की है। वहीं इस हादसे के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और ये सुबह 6 बजे तक बंद रहा। जानकारी के अनुसार इस विमान में कोई भी यात्री सवार नहीं था। कार्गो प्लेन में सिर्फ दो क्रू मेंबर मौजूद थे। जिनको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। कोस्टा रिका के अग्निशामकों के प्रमुख हेक्टर चाव्स ने ये जानकारी दी।