स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोयले की कमी की वजह से पैदा हुए संकट का असर महाराष्ट्र पर भी पड़ रहा है। प्रतिदिन कोयले की मांग का केवल 50 फ़ीसदी ही कोयला महाराष्ट्र सरकार को मिल पा रहा है। बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के सामने इस संकट ने बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। बिजली निर्माण पर कोयले की कमी का खासा असर पड़ रहा है। महाराष्ट्र में पावर जनरेशन के 6 बड़े प्लांट हैं। अधिकतर जगह कोयले की मदद से ही बिजली की निर्मित होती है। लेकिन विश्व स्तर पर पैदा हुए कोयले के संकट ने महाराष्ट्र को भी नहीं छोड़ा है।