जामुड़िया के लोगों ने फ्लाई ऐश के खिलाफ किया पथावरोध

author-image
New Update
जामुड़िया के लोगों ने फ्लाई ऐश के खिलाफ किया पथावरोध

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: औद्योगिक क्षेत्र जामुड़िया के मंडलपुर इलाके के लोगों ने फ्लाई ऐश के खिलाफ पथावरोध कर दिया इनका कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र जामुड़िया के विभिन्न कारखानों से बड़े-बड़े भारी वाहनों में फ्लाई ऐश भरकर इनके रिहायशी इलाके से ले जाया जाता है ले जाने के क्रम में फ्लाई ऐश सड़कों पर गिरता है और उड़ उड़ के स्कूलों और अन्य घरों तथा रिहायशी इलाकों में फैलता है,जिससे इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जो रास्ता है यह भारी वाहनों के लिए नहीं है यहां पर बसें चलती हैं लेकिन हाईवा जैसे भारी वाहन यहां पर नहीं चलती लेकिन भारी वाहनों में फ्लाई ऐश ले कर कारखाने से निकलकर यह वाहन जादूडांगा मंडलपुर अखलपुर होकर चांदा तक जाते हैं इनका कहना है कि जब यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए नहीं है, तब किसकी अनुमति से इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आना-जाना वह भी ओवर लोडेड फ्लाई ऐश लेकर यह वाहन आवागमन करते हैं।

 
इसी के खिलाफ 6 नंबर वार्ड अंतर्गत मंडल पुर इलाके में स्थानीय लोगों ने पथारोवध किया तकरीबन डेढ़ 2 घंटे तक जमुरिया से रानीगंज जाने वाली मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई खबर मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के वहां पहुंचे पर उनके सामने भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया आखिरकार पुलिस द्वारा इनको समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया तब कहीं जाकर इन्होंने अपना अवरोध समाप्त किया।