स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब... । मालिक फिल्म के गाने की इन लाइनों को 27 साल की मीराबाई चानू ने ध्वस्त कर दिया है। मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को पहला मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया। 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत को पदक दिलाकर गौरवान्वित किया। मणिपुर की सरकार अब उनकी इस उपलब्धि पर उनका प्रमोशन करने जा रही है।
चानू अप्रैल 2018 से पीसीपीओ के तहत ओएसडी (खेल) में काम कर रही हैं। अब उन्हें मणिपुर प्रदेश की पुलिस सेवा में एसीपी के पद पर तैनात किया जाएगा। साथ ही उन्हें 1 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की गई है। खास बात ये है कि मीराबाई की शैक्षिक योग्यता बीए (स्नातक) तक है, लेकिन खेल के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है।