इन योजनाओं पर प्रधानमंत्री इतने लाख करोड़ रुपये खर्च किए

author-image
New Update
इन योजनाओं पर प्रधानमंत्री इतने लाख करोड़ रुपये खर्च किए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले आठ साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं पर करीब 100 लाख करोड़ रुपये खर्च किए। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि 2014-15 से 2021-22 के दौरान मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण एवं प्रोडक्टिव एसेट क्रिएट करने के लिए 26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, इस अवधि में सरकार ने फूड, फर्टिलाइजर और फ्यूल सब्सिडी पर 25 लाख करोड़ रुपये का खर्चा किया। वहीं, सरकार हेल्थ, एजुकेशन और किफायती मकान जैसी योजनाओं पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए।



इस महीने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि 2014-21 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने ईंधन पर टैक्स के रूप में 26.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए। वहीं, सरकार ने मुफ्त राशन, महिलाओं को नकदी भत्ता, पीएम किसान और अन्य कैश ट्रांसफर को जरिए 2,25,000 करोड़ रुपये खर्च किए। उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा केवल ईंधन पर जुटाए गए टैक्स से भी कम है।