टोनी आलम, एएनएम न्यूज : कोरोना काल ने युं तो हमसे बहुत कुछ छीना है लेकिन साथ ही साथ कोरोना ने इंसान को काफी कुछ सीखाया भी है। उनमें से एक है कुदरत की देखभाल करना या कुदरत को संजोना। इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए आज वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यो द्वारा गठित रेड वालेंटियर्स के सदस्यो ने वृक्षारोपण किया। जमुड़िया इलाके के रेड वालेंटियर्स ने बेनाली शमशान घाट मे 30 पौधे लगाए और मवेशी उनको खा ना ले इसके लिए उन पौधो को घेर दिया गया। इस मौके पर जमुड़िया डिवाईएफआई सचिव बुद्धदेव रजक, प्रदीप बाउरी, अतनु बाउरी, मुन्ना अहीर सहित तमाम रेड वालेंटियर्स सदस्य उपस्थित थे।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews