भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड

author-image
New Update
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी डिमांड बढ़ रही है और इसके साथ ही इन वाहनों की बिक्री भी तेज हो रही है। वाहन डीलरों की संस्था फाडा द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल बिक्री में भारी उछाल आया है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल बिक्री तीन गुना से अधिक बढ़ी है, जिसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री सबसे ज्यादा है। उद्योग निकाय ने कहा कि कुल इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 2021-22 में 4,29,217 इकाइयों तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाइयों से तीन गुना अधिक है।