आसनसोल में चार घंटे में 28.68 फीसदी मतदान

author-image
New Update
आसनसोल में चार घंटे में 28.68 फीसदी मतदान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मंगलवार को मतदान शुरू हुआ। गर्मी के कारण सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की संख्या बूथ पर कम दिखाई दी। दो घंटे में 12.77 फीसदी और चार घंटे में 28.68 फीसदी मतदान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने बाराबनी के बूथ संख्या 241 में पुलिस के होने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस कर्मी को वहां से जाना पडा। राज्यमंत्री मलय घटक ने आसनसोल उत्तर विधानसभा के बूथ संख्या 77 मे मतदान किया। मलय घटक ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल मतदाताओं को परेशान कर रहा है। केंद्र के इशारे पर केंद्रीय बल काम कर रहा है। मतदाताओं को मोबाइल लेकर नही जाने दिया जा रहा है। हम लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। कुछ जगह में ईवीएम की खराबी के कारण कुछ देर तक मतदान प्रभावित हुआ।